रायचूर. देवदुर्ग तालुक के हेरुंडी गांव में शनिवार रात सांप के डसने से मां-बेटे की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सुब्बम्मा (35) और बेटा बसवराज (10) के तौर पर की गई है। मां-बेटा घर में सो रहे थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया। परिवार के बाकी लोग कहीं और सो रहे थे।
मृतक सुब्बम्मा के परिवार में उनके पति तथा और एक बेटा है।
मृतकों का रविवार को उनके पैतृक गांव हेरुंडी में अंतिम संस्कार किया गया।
देवदुर्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
