शिवमोग्गा. शिवमोग्गा नगर निगम आश्रय विभाग के एक समुदाय अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना शुक्रवार शाम नेहरू रोड स्थित नगर निगम आश्रय विभाग कार्यालय में हुई।
आरोपी अधिकारी की पहचान शशिधर के तौर पर की गई है। लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रिश्वत की राशि सहित हिरासत में लिया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
मामला कैसे सामने आया?
बोम्मनकट्टे आश्रय बस्ती निवासी मोहम्मद आसिफ उल्लाह ने हाल ही में एक मकान खरीदा था। उसके नाम पर खाता दर्ज कराने के लिए उन्होंने नगर निगम में आवेदन दिया था।
इस काम के लिए अधिकारी शशिधर ने उनसे 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने को तैयार न होते हुए शिकायतकर्ता ने सीधे लोकायुक्त पुलिस को सूचना दी।
छापा और कार्रवाई
शुक्रवार शाम जब शिकायतकर्ता ने नेहरू रोड स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स में स्थित नगर निगम आश्रय विभाग कार्यालय में शशिधर को रिश्वत की राशि दी, तभी लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
