इलकल (बागलकोट). अंजुमन संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग बसवेश्वर सर्कल में एकत्रित हुए और वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की।
बसवेश्वर सर्कल से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमें न्याय चाहिए और वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की नारेबाजी करते हुए कंठी सर्कल में एकत्रित हुए।
कंठी सर्कल में अंजुमन संस्था अध्यक्ष उस्मानगनी हुमनाबाद, लिमरा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक तटगार, सेवानिवृत्त प्राचार्य बहाउद्दीन काजी सहित अनेक मुस्लिम नेताओं ने भाषण करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेकर मुस्लिमों के साथ न्याय करने की केन्द्र सरकार से मांग की।
कंठी सर्कल से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रैली निकाल हाथों में बैनर थामे विधेयक को वापस लेने और मुस्लिमो के साथ न्याय करने की मांग की। गोरबाळ नाका, वाल्मीकि देवस्थान, सरकारी अस्पताल होते हुए तहसीलदार कार्यालय प्रांगण में पहुंचे और तहसीलदार सतीश कूडलगी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग मौजूद थे।