भाजपा नेताओं ने की विधायक यात्नाल को निष्कासित करने की मांगभाजपा विधायक यत्नाल।

भाजपा विधायक यत्नाल ने दी सफाई
बेलगावी. भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने कहा कि मेरी बयानों का गलत मतलब निकाला गया और उस पर राजनीतिक कीचड़ उछालकर मीडिया में इसका मतलब कुछ और निकले इस प्रकार खबर की गई है। ये सब सरासर झूठ है। ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
इस बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए यत्नाल ने कहा है कि उन्होंने दावणगेरे में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह के कारण सिद्धरामय्या को मुख्यमंत्री पद से हटाकर अन्य दावेदारों के मुख्यमंत्री बनने की संभावना बढ़ गई है परन्तु मीडिया ने मेरी बातों का गलत मतलब निकाला और इसे राजनीतिक रंग दे कर इसका कुछ और मतलब बता कर रिपोर्ट की है। यह सब सरासर झूठ है, ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की बिनती करता हूं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो प्रभावशाली मंत्री गुप्त बैठकें कर रहे हैं, उन्हें पहले जनता को बताना चाहिए कि उनकी बैठक में क्या चर्चा हुई। बेंगलूरु में पुलिस विभाग यह देखने में व्यस्त है कि वेबसाइटों पर सरकार के खिलाफ किसने लिखा, परन्तु उन पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगाने में विफल रही, जिन्होंने फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया और एक अपार्टमेंट में बस गए। उनकी रणनीति मुझ पर आरोप लगाकर सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने की है। मैं आपको एक बार फिर समझाऊंगा कि इन सभी साजिशों, अनुमानों और झूठी खबरों पर विश्वास न करें।
गौरतलब है कि यत्नाल ने हाल ही में दावणगेरे में एक बयान देते हुए कहा था कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए 1200 करोड़ रुपए रखा है। भाजपा नेताओं ने इस बयान को सिरे से खारिज किया था।
इसी बयान को आगे रखते हुए कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया था। साथ ही यत्नाल के बयान से भाजपा में भी शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *