उडुपी. नक्सली गतिविधियों में चिन्हित कुंदापुर के तोम्बट्टू की लक्ष्मी तोम्बट्टू रविवार को उडुपी जिला कलेक्टर की मौजूदगी में मुख्यधारा में आ गईं।
इससे पहले लक्ष्मी को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाकर आत्मसमर्पण की प्रक्रिया पूरी की गई थी।
लक्ष्मी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या सरकार के आत्मसमर्पण के आह्वान पर अमल करते हुए मुख्यधारा में आईं हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण के. ने बताया कि लक्ष्मी के खिलाफ अमासेबैलु पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज हैं। लक्ष्मी का मेडिकल परीक्षण करने के बाद कुंदापुर अदालत में पेश किया जाएगा।
नक्सल आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास समिति के सदस्य केपी श्रीपाल, लक्ष्मी के पति संजीव कुमार तथा भाई वि_ल पुजारी और बसव पुजारी आदि मौजूद थे।
