गदग. गजेंद्रगढ़ तालुक के नरेगल होबली (राजस्व गांव) में सोमवार शाम को हेस्कॉम की लापरवाही के कारण 11 भेड़ और 1 कुत्ते की मौत हुई है।
बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक के चिंचणी गांव के नवलप्पा हेगड़े घुमंतू चरवाहे ने नारेगल भाग के एक खेत में भेड़ चराने के दौरान एक बिजली का खंभा जमीन पर गिरा था परन्तु हेस्कॉम अधिकारियों की लापरवाही के कारण बिजली बंद नहीं करने के कारण बिजली लाइन पर चढ़ी भेड़ों को करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
तीन घुमंतू चरवाहे 300 भेड़ों के झुंड को चरा रहे थे इसी दौरान बिजली का झटका लगने से 11 भेड़ और एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। तुरंत सतर्क हुए घुमंतू चरवाहों ने अधिकांश भेड़ों को बचाया। एक चरवाहे को बिजली का झटका लगा परन्तु वह बच गया।
चरवाहों ने कहा कि यह घटना हेस्कॉम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई। सरकार लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करे और मृत भेड़ों का मुआवजा दे।
