अब तक 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया,कई के विरुद्ध आरोप पत्र भी दायर
मेंगलूरु. एनआईए मेंगलूरु शहर समेत दक्षिण कन्नड़ जिले पर कड़ी नजर रख रही है।
चार-पांच साल से बाहरी राज्यों में हुए आतंकी घटनाओं, आईएसआईएस नेटवर्क के सिलसिले में एनआईए ने दक्षिण कन्नड़ जिले में कई बार छापा मारी की है।
अब तक 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई के विरुद्ध आरोप पत्र भी सौंपा गया है।
मेंगलूरु में एनआईए यूनिट स्थापित करने की मांग की पुष्टि करने के लिए एनआईए दक्षिण कन्नड़ जिले में तलाशी करने की स्थिति उपज रही है। कई बार भारी विरोध के बीच पुलिस सुरक्षा के साथ तलाशी ली गई थी। बेंगलूरु कैफे में हुए बम धमाके के मामले में एनआईए की नजर एक बार फिर तटीय इलाकों पर है। मंगलवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के दो हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया गया। मेंगलूरु के अत्तावर स्थित नवीद के घर की भी तलाशी ली गई।
अगस्त 2021 में उल्लाल में कार्रवाई करने वाले एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में रहने और संगठन में युवाओं को भर्ती करने के आरोप में उल्लाल के पूर्व विधायक इदिनब्बा के पोते अमर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। कुछ दिन बाद एक और पोते की पत्नी दीप्ति मार्ल उर्फ मरियम को हिरासत में लिया था।
जुलाई 2022 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भाग लिए गए बिहार के समारोह में तोडफ़ोड़ की साजिश रचने के मामले में 31 मई, 2023 को पुत्तूर, बंटवाल, सजिपमूड, कासरगोड, कुंजत्तूर में 16 स्थानों पर छापे मारकर कई लोगों को हिरासत में लिया गया था।
जुलाई 2022 में हुई भाजपा नेता प्रवीण नेेट्टारु की हत्या मामले को लेकर दक्षिण कन्नड़ जिले में मेंगलूरु समेत 30 से अधिक जगहों पर तलाशी लेकर कई लोगों को हिरास्त में लिया था।
एनआईए टीम ने जनवरी 2023 में मेंगलूरु के बाहरी इलाके में एक कॉलेज पर छापा मारी कर नवंबर 2022 में मेंगलूरु के कंकनाडी के पास हुए कुकर बम विस्फोट मामले और शिवमोग्गा के बम परीक्षण मामले से संबंधित जानकारी एकत्रित की थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *