जगह चिन्हित करने का कार्य हुआ पूरा
शीघ्र शुरू होगा कार्य
जिले में नम्मा क्लीनिक की कुल संख्या हुई 18
लोगों के करीब पहुंच रही स्वास्थ्य सेवाएं
अधिकांश नम्मा क्लीनिक किराए के भवनों में संचालित
हुब्बल्ली. राज्य सरकार ने लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धारवाड़ जिले में नौ नए नम्मा क्लिनिक (हमारा क्लिनिक) स्वास्थ्य केंद्रों को मंजूरी दी है।
वर्तमान में हुब्बल्ली और धारवाड़ में दो-दो तथा कलघटगी, नवलगुंद, कुंदगोल, अलनावर और अन्निगेरी में एक-एक समेत जिले में नौ नम्मा क्लिनिक केंद्र काम कर रहे हैं।
सरकार अब हुब्बल्ली में सात और धारवाड़ में दो नए नम्मा क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया है, जो जल्द ही लोगों को सेवाएं प्रदान करेंगे।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी शशि पाटिल ने कहा कि धारवाड़ के नवलूर और मालापुर में तथा हुब्बल्ली के तारिहाल, गोपनकोप्पा, मंटूर रोड, मेहबूबनगर, न्यू मैदार ओनी, वड्डर ओनी और अरलिकट्टी ओनी में नए नम्मा क्लीनिक खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हुब्बल्ली के न्यू मैदार ओनी में 4.57 करोड़ रुपए की लागत से नम्मा क्लिनिक के लिए भवन का निर्माण किया गया है। यदि सरकार धन मुहैया कराती है तो शेष नम्मा क्लीनिक अपने स्वयं के भवनों मेें, अन्यथा किराए के भवनों में खोले जाएंगे।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कार्य
वर्तमान में, जुड़वां शहरों में प्रत्येक 50,000 जनसंख्या पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत है। 30,000 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों और 60,000 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के पास नम्मा क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं। नम्मा क्लीनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के उप-केंद्रों के तौर पर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कार्य करते हैं।
व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं
नम्मा क्लिनिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। इनमें मातृत्व, नवजात शिशु देखभाल, रोग निवारक सेवाएं, बच्चों और किशोरों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का कार्यान्वयन, संक्रामक रोगों का प्रबंधन, दंत स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यान्वयन और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं।
उचित ढंग से हो प्रबंधन
धारवाड़ निवासी प्रदीप नवलूर ने कहा कि जिले में वर्तमान में 9 नम्मा क्लीनिक में से कुछ में डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी है। इसके चलते लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। नम्मा क्लिनिक का प्रबंधन उचित ढंग से होना चाहिए।
जल्द उपलब्ध की जाएगी सेवा
नए से शुरू किए जाने वाले 9 नम्मा क्लीनिक के लिए भूमि की पहचान कर ली गई है। विधायकों से बातचीत कर जल्द ही इनका उद्घाटन कर लोगों को सेवा उपलब्ध की जाएगी।
–शशि पाटिल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, धारवाड़