गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला
शिवमोग्गा. भद्रावती पेपर टाउन पुलिस थाना की निरीक्षक नागम्मा ने भद्रावती में 25 मार्च मंगलवार की शाम को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश करने वाले शिवमोग्गा के एक बदमाश कडेकल हबीद के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है।
आरोपी कडेकल हबीद तथा उसके हमले में घायल हुए दो पुलिस कांस्टेबलों को भद्रावती शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कडेकल हबीद शिवमोग्गा के तुंगा नगर पुलिस थाना क्षेत्र का हिस्ट्री शीटर है।
पिछले महीने भद्रावती पेपर टाउन पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी राउडीशीटर कडेकल हबीद फरार था।
पुलिस पिछले एक महीने से उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार को भद्रावती में उसकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक नागम्मा के नेतृत्व का दस्ता उसे गिरफ्तार करने गया था। इस दौरान आरोपी ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया। इसके बाद वह नागम्मा पर हमला करने के लिए आगे बढ़ा।
पुलिस निरीक्षक नागम्मा ने तुरंत कडेकल हबीद के पैर में गोली मार दी और उसे हिरासत में ले लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने बताया कि कडेकल हबीद के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और डकैती सहित विभिन्न आपराधिक कृत्यों में शामिल होने के आरोप में विभिन्न थानों में कुल 20 मामले दर्ज हैं।