राज्य के नेताओं, आलाकमान से मुलाकात को आगे आए स्थानीय नेता
हुब्बल्ली. हावेरी और धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को अब बेलगावी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलना लगभग तय होने की खबरें आने के बाद स्थानीय नेताओं ने व्यापक विरोध किया है। बेलगावी भाजपा नेताओं ने शेट्टर की जगह स्थानीय लोगों को टिकट देने की मांग की है और वे इस मुद्दे पर प्रदेश के नेताओं से मिलकर ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है। अगर इससे बात नहीं बनने पर स्थानीय नेता दिल्ली जाकर आलाकमान से भी मिलने पर विचार कर रहे हैं।
दबाव बनाने का फैसला किया है
बेलगावी के भाजपा नेताओं ने सांबरा हवाई अड्डे के जरिए बेंगलूरु के लिए रवाना हुए हैं, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा, राज्य चुनाव प्रभारी राधा मोहन दास अगरवाल, संगठन सचिव राजेश से मुलाकात के लिए समय मांगा है। इन नेताओं से मिलने जा रहे बेलगावी के नेता शेट्टर की जगह स्थानीय नेताओं को टिकट देने की मांग करेंगे। उन्होंने प्रदेश नेताओं की प्रतिक्रियाके आधार पर आगे का फैसला लेने का फैसला किया है। राज्य के नेताओं से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर दिल्ली जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन सचिव बीएल संतोष से मुलाकात कर दबाव बनाने का फैसला किया है।
केंद्रीय ग्रह मंत्री ने दिया बेलगावी से चुनाव लडऩे का निर्देश
विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टर लोकसभा चुनाव आते ही फिर से पार्टी में शामिल हो गए। कहा जा रहा था कि संभावना है कि लोकसभा चुनाव के टिकट को ध्यान में रखते हुए वे दोबारा भाजपा में शामिल हो सकते हैं। तदनुसार, उन्होंने धारवाड़ और हावेरी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए टिकट की मांग की थी परन्तु भाजपा आलाकमान ने धारवाड़ से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को मैदान में उतारा है, वहीं हावेरी से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस बात से शेट्टर नाराज हो गए थे। केंद्रीय ग्रह मंत्री ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन करके बेलगावी से चुनाव लडऩे का निर्देश दिया था।
भाजपा के लिए गर्म घी बना हुआ है
आलाकमान के निर्देशों के बावजूद बेलगावी से शेट्टार के चुनाव लडऩे का कड़ा विरोध हो रहा है। इस सभी की परवाह नहीं करते हुए स्थानीय नेता शेट्टर के बजाय स्थानीय लोगों को टिकट देने की जिद पर अड़े हैं। यह भाजपा के लिए गर्म घी बना हुआ है।