हब्बल्ली-धारवाड़ बीआरटीएस की अव्यवस्था
हब्बल्ली. करोड़ों रुपए की लागत से शुरू की गई हब्बल्ली-धारवाड़ बीआरटीएस योजना यात्रियों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। तेज और सुविधाजनक यात्रा का सपना दिखाकर शुरू की गई सेवा अब अव्यवस्था, तकनीकी खराबी और कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रस्त है।
प्रमुख समस्याएं
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि खरीदी गई 100 बसों में से 15 से 20 बसें लगातार खराब हो रही हैं, प्रतिदिन औसतन 4 से 5 बसें बीच रास्ते बंद हो जाती हैं। समयपालन पूरी तरह ठप्प हो गया है। कभी एक साथ 2 से 3 बसें आती हैं, तो कभी 15 मिनट तक कोई बस नहीं आती। टिकट लेकर बैठे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, फिर भी सेवा नहीं मिलने से आक्रोश जता रहेे हैं। स्टॉप पर खड़ी बसें होते हुए भी कर्मचारी सेवा देने से इंकार करते हैं। व्यवस्था खुद देखो कहकर यात्रियों को टरकाते हैं। 100बी मार्ग की बसें समय पर न आने से यात्री खासा परेशान हो रहे हैं। बीआरटीएस ने भरोसा तोड़ा है।
पहले जैसी सामान्य बस सेवा शुरू की जाए
एक नियमित यात्री प्रशांत भाविकट्टी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब जरूरत की घड़ी में बसें ही नहीं चलतीं तो इस सेवा का क्या लाभ? बेहतर होगा बीआरटीएस को बंद करके पहले जैसी सामान्य बस सेवा शुरू की जाए।
सुधार किया जाएगा
विभागीय नियंत्रण अधिकारी सिद्धलिंगेश ने यात्रियों की शिकायतों को नकारते हुए कहा कि बीआरटीएस सेवा सामान्य रूप से चल रही है। यदि कहीं समय पालन में बाधा आई है तो कर्मचारियों को निर्देश देकर सुधार किया जाएगा।