कुंदगोल के तहसीलदार कार्यालय के सामने पेंशन व अन्य कार्य के चलते इंतजार करते लोग।

तहसीलदार कार्यालय के चक्कर लगा रहे लाभार्थी
कुंदगोल. दो माह की पेंशन नहीं मिलने से वरिष्ठ नागरिक और विकलांग तहसीलदार कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
तालुक में विधवा पेंशन, विकलांगता और वृद्धावस्था के तहत पेंशनभोगियों की कुल संख्या 30850 है। उन्हें दिसंबर माह में पेंशन मिली थी। अधिकांश को जनवरी और फरवरी 2024 में पेंशन नहीं मिली है। प्रतिदिन दस से पंद्रह लोग पेंशन के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
लाभार्थी यल्लप्पा एम ने कहा कि दो माह से पेंशन नहीं मिली है। बेटा मैसूर में रहता है। अब तक बेटे के पास पैसा नहीं मांगा है। अब मांगने की नौबत आ गई है।

मेल नहीं खा रहे 2,000 से अधिक पेंशनभोगियों के नाम
एक अधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से पेंशनभोगियों को डीबीटी के जरिए पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश ने आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है। कुछ ने एनपीसीआई नहीं किया है। 2,000 से अधिक पेंशनभोगियों के रिकॉर्ड में नाम मेल नहीं खाने के कारण पेंशन रोक दी गई है।

सहयोग दे जनता
दस्तावेज लेकर समस्या का समाधान कर रहे हैं। सर्वर नहीं मिलने से काम धीमा हो रहा है। जनता को सहयोग देना चाहिए। कई लोगों के पास दो बैंक खाते होते हैं और पैसा एनपीसीआई की ओर से बनाए गए एक खाते में जमा होता है। लोगों के बैंक खातों में कितने पैसे हैं? पेंशन मिली या नहीं? पता जाने बिना ही घबरा जाते हैं और कहते हैं कि पेंशन नहीं आई है। यह समस्या पूरे राज्य में है। दस्तावेज लेकर समस्या का समाधान किया जा रहा है। सर्वर की समस्या के कारण काम धीमा हो रहा है।
-महेश शानबाल, उप तहसीलदार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *