प्रदीप शेट्टी ने की मांग
सिरसी. नगर परिषद में विपक्षी दल के नेता प्रदीप शेट्टी ने कहा कि नगर परिषद के स्वामित्व वाले पाइपों की चोरी बड़े पैमाने पर और बेरोकटोक हुई है। इसलिए, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सत्तारूढ़ भाजपा के सभी सदस्यों को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेट्टी ने कहा कि सिरसी नगर परिषद के इतिहास में यह पहली बार है कि भाजपा प्रशासन ने ऐसी अनियमितताएं देखी हैं। दो भाजपा सदस्यों ने एक कांग्रेस सदस्य को भ्रष्टाचार में शामिल किया। हम इसकी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में ऐसे और भी मामले सामने आए हैं। कांग्रेस सदस्य इस मामले की जांच कर रहे हैं और पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध होने पर इसे जारी करेंगे।
शेट्टी ने कहा कि पाइप चोरी के आरोप सामने आने के बाद, विधायक भीमन्ना नायक की ओर से नगर परिषद आयुक्त कांतराजू को अधिकार देने से इनकार करना पारदर्शिता का प्रमाण है।
पार्टी से निष्कासित करें
प्रदीप शेट्टी ने कहा कि सिरसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश गौड़ा ने पाइप चोरी मामले में शामिल कांग्रेस सदस्य यशवंत मराठे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष साईनाथ गांवकर को पत्र लिखा है। भाजपा सदस्यों को भी निष्कासित करना चाहिए। विभाग को ऐसे सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक रिपोर्ट सौंपनी होगी और जिलाधिकारी उस रिपोर्ट पर कार्रवाई करेंगे परन्तु ऐसे सदस्यों को हमारी पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रखना जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन में नगर परिषद सदस्य शमीम बानू, रूबेका फर्नांडीस, शीलू वाज, वनिता शेट्टी, फ्रांसिस नोरोन्हा, तारा नाइक, श्रीधर नाइक, दयानंद नायक, मधुकर बिलावा, शैलेश गांधी, खादर आनवट्टी आदि उपस्थित थे।