श्रीकृष्ण मठ में दर्शन और ‘लक्ष कंठ गीता गायन’ में होंगे शामिल
रोड शो रद्द
उडुपी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उडुपी यात्रा की तारीख प्रधानमंत्री कार्यालय ने आधिकारिक रूप से घोषित कर दी है। पीएम 28 नवंबर को उडुपी पहुंचकर श्रीकृष्ण मठ में दर्शन करेंगे और ऐतिहासिक ‘लक्ष कंठ गीता गायन’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके आगमन की पुष्टि होते ही जिले में हेलिपैड निर्माण, सडक़ मरम्मत और सुरक्षा तैयारियों में तेजी आई है।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11.05 बजे दिल्ली से मेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा उडुपी के लिए रवाना होंगे। 11.35 बजे तक उनका आदि उडुपी हेलिपैड पर उतरना तय है। सुरक्षा कारणों से पहले प्रस्तावित रोड शो रद्द कर दिया गया है। पीएम सीधे दोपहर 12 बजे श्रीकृष्ण मठ पहुंचेंगे, जहां वे भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करेंगे और गीता पारायण कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे।
उडुपी का कार्यक्रम पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री 1.35 बजे रवाना होंगे और मेंगलूरु से वायुसेना विमान द्वारा गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे। वहां वे गोकर्ण-पर्तगली जीवोत्तम मठ के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
तैयारियों का हाल
आदि उडुपी बाइपास पर 400 मीटर कंक्रीट सडक़ निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। मौजूदा तीन हेलिपैड की मरम्मत और चौथे नए हेलिपैड का निर्माण 67 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां—डॉग स्क्वाड, बम निष्क्रिय दस्ता और एंटी-सेबोटाज टीम—स्थानों की गहन जांच कर रही हैं।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
उडुपी डीवाईएसपी डी.टी. प्रभु ने बताया कि एसपीजी टीम जल्द ही पहुंचकर सुरक्षा समीक्षा करेगी।
पुत्तिगे मठ के सुगुणेंद्र तीर्थ ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन उडुपी के लिए सौभाग्य का क्षण है।
जिलाधिकारी स्वरूपा टी.के. ने आश्वासन दिया कि सभी मूलभूत सुविधाओं का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी ताकत से तैयारियों में जुटा हुआ है।

