गणेश विसर्जन और ईद-मिलाद को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्चकलबुर्गी शहर में गणेश विसर्जन तथा ईद-मिलाद के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार शाम को फ्लैग मार्च करती पुलिस।

कलबुर्गी. शहर में 9वें और 11वें दिन होने वाले गणेश विसर्जन तथा ईद-मिलाद के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

यह मार्च किले के पास स्थापित हिंदू महागणपति स्थान से पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस.डी. के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। जुलूस हुमनाबाद बेस, एमएटी क्रॉस, मुस्लिम चौक, नेशनल चौक, सन्त्रासवाड़ी, सराफ बाजार गणेश मंदिर, जनता बाजार सर्कल, मार्केट मस्जिद, चप्पल बाजार, जेबी सर्कल, ब्रह्मपुर थाने के सामने से होते हुए जगत चौक तक निकाला गया।

आयुक्त शरणप्पा एस.डी. ने कहा कि गुरुवार को 90 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। शुक्रवार को ईद-मिलाद का जश्न मनाया जाएगा, जबकि शनिवार को 11वें दिन के गणेश विसर्जन कार्यक्रम होंगे। इन्हीं कार्यक्रमों की पृष्ठभूमि में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया था।

फ्लैग मार्च में पुलिस रेजिडेंशियल स्कूल के प्राचार्य डी. किशोर बाबू, डीसीपी कनिका सिकरीवाल, विभिन्न थानों के निरीक्षक, सिविल पुलिस, केएसआरपी, सीएआर और होमगार्ड के अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *