पुलिस इंस्पेक्टर ने बचाई जानपुलिस इंस्पेक्टर ने बचाई जान

लोगों में हो रही प्रशंसा

हुब्बल्ली. शहर में एक पुलिस अधिकारी ने मानवता की मिसाल कायम की है। दिल का दौरा पडऩे से पीडि़त एक व्यक्ति का समय पर उपचार कराया जो अब सभी की प्रशंसा का कारण बना है।

रविवार देर रात हुब्बल्ली-धारवाड़ मार्ग पर किम्स अस्पताल के सामने एक मानवीय घटना घटी। युवक मुस्ताक को बाइक चलाते समय अचानक दिल का दौरा पड़ा। सीने में दर्द के कारण जब वह बाइक समेत सडक़ पर गिरा तो रात्रि ड्यूटी पर तैनात हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व यातायात थाने के पुलिस निरीक्षक डिसूजा उसी समय घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस निरीक्षक डिसूजा ने तुरंत मुस्ताक की जांच की और पाया कि उसकी हालत गंभीर थी। समय का फायदा उठाते हुए उन्होंने मुस्ताक को तुरंत किम्स अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सा टीम की आपातकालीन सेवाओं की बदौलत युवक की जान बच गई।
डिसूजा ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य केवल कानून लागू करना ही नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन की रक्षा करना भी है। हमने मौके के हिसाब से उचित प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

घटना के गवाह स्थानीय लोगों और मुस्ताक के परिवार ने इंस्पेक्टर डिसूजा के प्रति उनकी समयबद्धता और मानवता के लिए आभार व्यक्त किया है। मुस्ताक के पिता ने भावुक होकर कहा कि हम उन पुलिस अधिकारियों के ऋणी हैं जिन्होंने हमारे बेटे की जान बचाई। यह मामला पुलिस विभाग की समर्पण और जन सेवा का एक उदाहरण है। यहां खतरनाक परिस्थितियों में भी जनता की मदद के लिए तत्पर रहने वाले पुलिस थानों का महत्व साफ नजर आ रहा है। हुब्बल्ली शहर को ऐसे वफादार अधिकारियों पर गर्व है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *