सहकारी बैंकों की सुरक्षा पर पुलिस की नजरदक्षिण कन्नड़ जिले के सहकारी संघों और बैंकों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते पुलिस अधिकारी।

मेंगलूरु. जिला पुलिस दक्षिण कन्नड़ जिला केंद्रीय सहकारी (एसकेडीसीसी) बैंक को सहकारी बैंकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने के निर्देश जारी करेगी।
पुलिस जिले में बैंकों, वित्तीय संस्थानों और सहकारी संघों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठकें कर रही है और उन्हें सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दे रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक यतीश एन ने कहा कि कोटेकर व्यवसायी सेवा सहकारी संघ लिमिटेड में हुई डकैती की घटना के बाद हमने यह कार्रवाई की है। दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस के अधिकार क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी बैंक और सहकारी संघों सहित 377 शाखाएं हैं। पुलिस थानों और उप-विभागों के अधिकार क्षेत्र में बैठकें आयोजित की गई हैं। बैठकों में बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से निर्धारित सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों ने पहले ही अपनी सुरक्षा प्रणाली मजबूत कर ली है। यह देखा गया है कि सहकारी संघों की छोटी शाखाओं में सुरक्षा कर्मी और सीसीटीवी कैमरे कम हैं।
यतीश ने कहा कि बंटवाल, पुत्तूर, बेल्तंगडी और उप्पिनंगडी पुलिस थानों में बैठकें और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीसीटीवी कैमरे लगाना, सुरक्षा संबंधी एजेंडों को लागू करना, सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति करना समेत समग्र सुरक्षा प्रणाली को सुव्यवस्थित करना था।

जांच में कुछ नहीं मिला
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताकर बंटवाल तालुक के कोलनाडु गांव के बीड़ी व्यवसायी सुलेमान के घर से 30 लाख रुपए नकद लूटने के मामले की जांच के दौरान कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच के लिए चार टीमें जांच कर रही हैं और कुछ सुराग मिले हैं। आरोपी जल्द ही जाल में फंस जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक बैंक की अड्यनडका शाखा से चोरी हुई धनराशि का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा बरामद कर लिया गया है। हम अभी तक दोनों आरोपियों का पता नहीं लगा पाए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *