हुब्बल्ली. धारवाड़ के कई प्रमुख इलाकों में 22 सितंबर सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी, यह जानकारी हेस्कॉम ने दी है।
इस दौरान विद्युत वितरण में व्यवधान धारवाड़ 110 केवी यूएएस विद्युत वितरण केंद्र में कर्नाटक विद्युत प्रसारण निगम की ओर से की जा रही द्वितीय त्रैमासिक आपात रख-रखाव गतिविधि के कारण होगा। इस केंद्र से जुड़े सभी 11 केवी मार्गों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
मुख्य प्रभावित क्षेत्र
एत्तिनगुड्डा, कृषि विश्वविद्यालय कैंपस, कुमारेश्वर नगर, सैयदापुर, बेलगावी मेन रोड, नारायणपुर, सीआईटीबी, केएचबी कॉलोनी, संपिगे नगर, तावरगेरी अस्पताल, सनमति नगर, जीटीसी कैंपस, मेहबूब नगर, हाशमी नगर, मालापुर, एयरटेक, जयलक्ष्मी इंडस्ट्रीज, बसव कॉलोनी, पावर ग्रिड, पेप्सी, किला, साधुनवर एस्टेट, नरेंद्र, मम्मिगट्टी, चिक्कमल्लिगवाड़, हिरेमल्लिगवाड़, शिरडी नगर, ताज नगर, बीएसके लेआउट, मालापुर लास्ट बसटॉप, राजनगर, तमदंडी प्लॉट, हरिजनकेरी, एपीएमसी, फायर स्टेशन, रामनगौड़ा अस्पताल, दुर्गादेवी मंदिर, मराठा कॉलोनी, कोप्पदकेरी, गुलगंजिकोप्पा, एमबी नगर, सिविल अस्पताल, नितिन नगर, ओल्ड एसपी सर्कल, लक्ष्मी मंदिर, पुलिस हेडक्वार्टर क्षेत्र, बेंद्रे नगर, हिरेमठ लेआउट, ऐश्वर्य नैनोसिटी, नंदी हाईवे बाईपास, मल्लीगे नगर, गुरुनगर, श्रीगुरु नगर, केएचबी लेआउट, मल्लीगवाड़, मूकांबिका नगर, गौसिया टाउन, सुंदर नगर, सैनिक नगर, जोशी फार्म एवं मुधोलकर कॉम्पाउंड आसपास के इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी।
हेस्कॉम ने नागरिकों से इस दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।