राज्य में जिला व तालुक पंचायत चुनाव की तैयारी शुरूराज्य के ग्रामीण विकास, पंचायत राज एवं आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खरगे।

पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे ने दी जानकारी

हुब्बल्ली. राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायत राज एवं आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि कर्नाटक में जिला और तालुक पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस संबंध में आरक्षण प्रक्रिया भी चल रही है। आगामी दो से तीन महीनों में चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।

हुब्बल्ली हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रियांक खरगे ने कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तब पंचायत चुनावों को लगातार टाला जाता रहा परन्तु इस बार हमारी सरकार चुनाव करवाना सुनिश्चित करेगी।

डीके शिवकुमार पहले ही दे चुके हैं संकेत

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पहले ही पार्टी नेताओं को चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि जो लोग मेहनत से काम कर रहे हैं, उन्हें इस बार टिकट दिया जाएगा।

2025 के अंत तक चुनाव संपन्न कराने का निर्णय

राज्य सरकार ने 2025 के अंत तक चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया है। नवंबर में अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है और दिसंबर में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। हाल ही में एक कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी जानकारी दी थी कि चुनाव की तैयारी चल रही है।

बेलगावी जिले के सवदत्ती तालुक में सरकारी स्कूल के जल टैंक में जहर मिलाने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रियांक खरगे ने कहा कि एक समुदाय के प्रधानाध्यापक का तबादला करवाने के इरादे से पानी में जहर मिलाया गया। इतनी गंभीर घटना के बावजूद भाजपा नेता इस पर चुप क्यों हैं?

भाजपा से देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं

खरगे ने कहा कि सीमा क्षेत्र के गांवों में लोगों और सांसदों ने खुद कहा है कि चीन की घुसपैठ हो रही है। एआईसीसी नेता राहुल गांधी ने इसी विषय को उठाया है। सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर उनकी आलोचना करना सही नहीं है। हमें देशभक्ति भाजपा से सीखने की कोई जरूरत नहीं है।

जातीय अपमान किसी को भी नहीं स्वीकार्य

बागलकोट जिले की एक शिक्षिका के मामले पर भी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री खरगे ने कहा कि संविधान में किसी को भी जातीय अपमान करने का अधिकार नहीं दिया गया है, चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या कोई और। जातीय अपमान हर हाल में गलत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *