भद्रावती में पाक समर्थक नारेजिला पुलिस अधीक्षक जी.के. मिथुन कुमार।

वायरल वीडियो की जांच शुरू

शिवमोग्गा. भद्रावती में “पाकिस्तान जिंदाबाद” नारे लगाए जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है।

शहर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जी.के. मिथुन कुमार ने कहा कि इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि वीडियो कहां और कब फिल्माया गया था तथा इसमें कौन-कौन शामिल हैं। मामले की पूरी तरह जांच होगी।

क्या है वायरल वीडियो?

पुलिस के अनुसार, 8 सितम्बर को भद्रावती में निकाली गई ईद मिलाद की शोभायात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पाक समर्थक नारे लगाए जाने का आरोप है। इसी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो असली है या छेड़छाड़ कर प्रसारित किया गया है। इसलिए फोरेंसिक जांच और तकनीकी परीक्षण भी कराए जाएंगे।

जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई है।

इस बीच, पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस सतर्क निगरानी रख रही है। जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक तथ्य सामने आएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *