सीईओ ने दी सलाह
गदग. जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भरत एस. ने कहा कि तालुक पंचायत और जिला पंचायत की ओर से उपलब्ध अप्रतिबंधित अनुदान का समुचित उपयोग कर ग्रामीण जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए।
वे शिरहट्टी तालुक के बेल्लट्टी और माचेनहल्ली ग्राम पंचायतों का दौरा कर मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों और अधिकारियों को सरकार से प्राप्त अनुदान का उचित उपयोग करना चाहिए। यदि कार्यों में गुणवत्ता संबंधी कोई कमी पाई गई तो उसे पूरी तरह से खारिज किया जाएगा।
भरत ने बेल्लट्टी आंगनवाड़ी केंद्र, माचेनहल्ली के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आश्रम स्कूल तथा छात्र छात्रावासों का निरीक्षण कर संबंधितों को बच्चों की सुरक्षा के लिए अनुदान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला पंचायत को प्रस्ताव सौंपने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर तालुक पंचायत कार्यकारी अधिकारी आर.वी. दोड्डमनी, पंचायत विकास अधिकारी हनुमंतप्पा तलवार, सुरेश के., सचिव बसवराज एस., विजयलक्ष्मी अंगड़ी, मंजुनाथ स्वामी, तकनीकी सहायक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।