4 दशक बाद हुडा क्षेत्र विस्तार का प्रस्ताव
धारवाड़ तालुक के 27 गांव होंगे शामिल
हुडा क्षेत्र का विस्तार 712 वर्ग किमी तक होगा
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के अधिकार क्षेत्र का विस्तार करने की प्रक्रिया को पिछले सप्ताह प्रारंभिक स्वीकृति मिल चुकी है। वर्तमान सीमाओं से लगे 46 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव हुडा ने नगर विकास विभाग को सौंपा है।
यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो जुड़वां शहरों के सुनियोजित विकास में यह कदम सहायक सिद्ध होगा। इससे भू-संपत्ति के विकास, भूमि दरों के नियंत्रण, और भूमि विक्रय में हो रहे अनियमितताओं को रोकने में मदद मिलेगी।
वर्तमान में हुडा का क्षेत्रफल 408 वर्ग किलोमीटर है। प्रस्तावित 46 गांवों को शामिल करने के बाद इसका क्षेत्रफल 712 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। इनमें से हुब्बल्ली तालुक से 13 गांव, धारवाड़ तालुक से 27 गांव तथा कलघटगी तालुक से 6 गांव हुडा के तहत आएंगे। इस प्रस्ताव से धारवाड़ तालुक को विशेष लाभ होने की संभावना है। अभी तक हुडा के अंतर्गत केवल 21 गांव शामिल थे।
17 लाख की जनसंख्या भी शामिल होगी
वर्तमान में हुडा का क्षेत्रफल 40,208 हेक्टेयर है, जिसमें अब 35,546 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को शामिल करने का प्रस्ताव है। सरकार से मंजूरी के बाद कुल क्षेत्रफल 75,754 हेक्टेयर हो जाएगा। साथ ही, इस नए क्षेत्र में लगभग 17 लाख की जनसंख्या भी शामिल होगी।
4 दशकों बाद विस्तार का प्रस्ताव
हुडा के अधिकार क्षेत्र का पिछला विस्तार 1980 के दशक में हुआ था। तब केवल 67 वार्ड और आसपास के कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्रों को ही जोड़ा गया था।
आधारभूत सुविधाएं प्रदान करना संभव होगा
नए गांवों को हुडा में शामिल करने से अवैध कॉलोनियों पर नियंत्रण, निवेशकों को भरोसा, रियल एस्टेट में सुधार, भूमि मालिकों को अच्छा मूल्य और ग्राहकों को सभी मूलभूत सुविधाओं वाली सुव्यवस्थित बस्तियां उपलब्ध होंगी। इससे सडक़ें, स्ट्रीट लाइट, नालियां जैसी आधारभूत सुविधाएं प्रदान करना संभव होगा।
–शाकीर सनदी, अध्यक्ष, हुडा
हुडा में शामिल होने वाले प्रस्तावित गांव
हुब्बल्ली तालुक
रेवडिहाल, देवरगुडिहाल, परसापुर, बडनाल, मावनूर, बुडरसिंगी, सिद्धापुर, मुरारिहल्ली, अदरगुंची, हल्याल, शहरवीरापुर, कुसुगल, सुल्ला
कलघटगी तालुक
देवलिंगिकोप्पा, दासनूर, धुम्मवाड, कुरनकोप्पा, कडनकोप्पा, चलमट्टी
धारवाड़ तालुक
कोटूर, अगसनहल्ली, शिंगनहल्ली, हेग्गेरी, वरवनगलवी, चिक्कमल्लिगवाड, दड्डिकमलापुर, मंडिहाल, मुगद, क्यारकोप्पा, जुंजलकट्टी, बाड, बेनकनकट्टी, मनगुंडी, नायकनहुलिकट्टे, शिवल्ली, मारडगी, नवलूर, थडधबीला, अल्लापुर (सोमापुर), घोंगडिकोप्पा, गोवनकोप्पा, दंडिकोप्पा, कमलापुर, दासनकोप्पा, देवगिरी, एम. नरेंद्र, गोवनकोप्पा, (एम. नरेंद्र), नीरलकट्टी