हुब्बल्ली. उत्तर कर्नाटक दी. ए.के. मुधोल प्रशंसक भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक संघ (एआईटीयूसी), राष्ट्रीय अहिंद संगठन और राष्ट्रीय महिला संगठन के सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय अहिंद प्रचार समिति के अध्यक्ष बाबाजान मुधोल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए केंद्र सरकार ने देश के व्यापारियों को अल्पसंख्यकों की जमीन देने की चाल चली है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह हमारा अधिकार है। अगर केंद्र सरकार कानून लागू करती है तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे।
इस अवसर पर नेता मुत्तन्ना शिवल्ली, पीरसाब नदाफ, बीए मुधोल, अब्दुल खादर बेटगेरी, मोख्तियार मनियार, करीम लक्कुंडी, युसूफ बल्लारी, शमशीद गांजेवाले, इम्तियाज बिलेपासार, जाकिर पठान, इकबाल चित्तेवाले, नगीना मुल्ला, शहनाज अमरगोल, रमेश भोसले, साजिद हालभावी, फातिमा तडकोड, रहमान साहब मकानदार, आशीष जुंगुर समेत कई मौजूद थे।