बेलगावी. हुब्बल्ली के बीवीबी कॉलेज में हुई नेहा हिरेमठ की हत्या की निंदा कर, हत्यारे के गृहनगर सवदत्ती तालुक के मुनवल्ली में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ, लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर दीं। इससे मुनवल्ली संपूर्ण बंद रहा।
हिंदू संगठनों, कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्यारे फैयाज को फांसी देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन किया और हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की।
विभिन्न संगठनों ने मुनवल्ली-संकेश्वर राज्य राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारे को फांसी देने की मांग की। इस कृत्य की निंदा करते हुए जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
मौके पर अर्धसैनिक बल सहित विभिन्न पुलिस बलों को तैनात किया गया है।