विरोध प्रदर्शन वापस लियाहिडकल जलाशय

हिडकल जलाशय से धारवाड़ उद्योगों को पानी आपूर्ति का मामला

बेलगावी. पूर्व मंत्री शशिकांत नाइक ने कहा कि हुक्केरी तालुक के हिडकल जलाशय से हुब्बल्ली-धारवाड़ के उद्योगों को पानी की आपूर्ति के लिए किए जा रहे पाइपलाइन कार्य को स्थगित किया गया है। इसके चलते हमने 5 मार्च को शहर में आयोजित विरोध प्रदर्शन को अस्थायी रूप से वापस ले लिया है।

शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाइक ने कहा कि हमने हमारा पानी, हमारा अधिकार संघर्ष समिति के नेतृत्व में बैठक कर जिला प्रशासन को यह काम रोकने के लिए पांच मार्च तक की समयसीमा दी थी। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम धर्मवीर संभाजी सर्किल से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन रैली निकालकर प्रदर्शन करने वाले थे। अब काम बंद हो गया है इस कारण हमने अस्थायी रूप से प्रदर्शन वापस ले लिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत मुलगुंद ने कहा कि केवल विरोध प्रदर्शन से पीछे हटने से संघर्ष समाप्त नहीं होगा। जब तक यह परियोजना रद्द नहीं हो जाती, संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि हिडकल जलाशय से उद्योगों को जितना पानी दिया जाना था, उससे कहीं अधिक पानी पहले ही उद्योगों को दे दिया गया है। अब फिर से हुब्बल्ली-धारवाड़ के उद्योगों को पानी उपलब्ध कराया गया तो बेलगावी में पेयजल भी प्रभावित होगा। इसलिए इस योजना को छोड़ देना चाहिए।

संवाददाता सम्मेलन में किसान नेता सिद्दगौड़ा मोदगी और अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *