पशु विश्वविद्यालय में करोड़ों का घोटाला
लोकायुक्त की छापेमारी
बीदर. बीदर जिले की 25 जगहों के अलावा बेंगलूरु, कोप्पल, चिक्कमगलूरु, हासन, रामनगर, कोलार और उडुपी सहित राज्यभर में कुल 69 जगहों पर छापेमारी की गई है।
बीदर जिले के पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (पशु विवि) में सामग्रियों की खरीद में फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार होने का गंभीर आरोप सामने आया है। इसी पृष्ठभूमि में लोकायुक्त पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है।
बुधवार सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई के तहत बीदर शहर समेत जिले भर में एक ही समय पर 25 जगहों पर छापे मारे गए, जिससे भ्रष्ट अधिकारियों और संबंधित कारोबारियों में हडक़ंप मच गया।
कहां-कहां हुई छापेमारी?
लोकायुक्त की टीमों ने पशु विवि के अधिकारियों, कर्मचारियों और निजी उद्यमियों के घरों, दफ्तरों और दुकानों पर छापे मारे। अब तक कई अहम दस्तावेज, फर्जी बिल और पैसों के लेन-देन से जुड़ी फाइलें जब्त की गई हैं।
आरोपों की पृष्ठभूमि
पशु विवि के निर्माण कार्य और सामग्रियों की खरीद में फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपए का गबन करने की शिकायत दर्ज हुई थी। इसी आधार पर लोकायुक्त एसपी सिद्धराजु के मार्गदर्शन में, डीएसपी हनुमंत रेड्डी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
लोकायुक्त पुलिस अब संबंधित अधिकारियों की संपत्ति, दस्तावेज और बिलों की गहन जांच कर रही है।
