सवदत्ती में बारिश : उफन कर बहा नालासवदत्ती तालुक के उगरगोल गांव में उगरगोल-यल्लम्मनगुड्डा मार्ग पर उफनता हुआ नाला।

खेतों में भरा पानी, बिजली गिरने से युवक की मौत

हुब्बल्ली. विजयपुर, बागलकोटे और बेलगावी जिलों के कई हिस्सों में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई। तालिकोटे-विजयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोणी नदी पुल पर पानी का बहाव बढ़ गया, जिससे मुद्देबिहाल, बसवन बागेवाड़ी, विजयपुर, बागलकोट, हुब्बल्ली, हुणसगी, सुरपुर, कलबुर्गी और बीदर जाने वाले कई रास्ते बंद हो गए।

डोणी नदी के किनारे स्थित गुत्तिहाल, बोलवाड़ और तुंबगी सासनूर गांवों में 200 हेक्टेयर से अधिक खेत पानी में डूब गए। नालतवाड़ कस्बे और आसपास के गांवों में निचले इलाकों में पानी भर गया है और सभी तालाब-नालों में पानी लबालब है। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में लगातार बारिश से सीना नदी उफान पर है।

बेलगावी जिले के सवदत्ती तालुक के उगरगोल गांव में शुक्रवार को उगरगोल-यल्लम्मनगुड्डा मार्ग का नाला उफान पर आ गया। शनिवार (9 अगस्त) को यल्लम्मनगुड्डा में “नूलु हुन्नीमे” (सूत पूर्णिमा) पर्व पर मेला आयोजित किया गया है। शुक्रवार दोपहर 3 बजे से दो घंटे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश से संपर्क मार्ग बाधित हो गया और नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। नाले का पानी उगरगोल गांव में घुस गया, जिससे कुछ वाहन बह गए।

बारिश का कहर, बिजली गिरने से मौत

मॉनसून की तेज बारिश के बीच यादगीर जिले के हुणसगी तालुक के मदलिंगनाल गांव में खेत में काम कर रहे परमन्ना सोमन्निंगप्पा कक्केरी (28) की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि हनमंत कक्केरी घायल हो गया। बेलगावी जिले के सवदत्ती तालुक में भारी बारिश से यल्लम्मा मंदिर परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया। पहाडिय़ों से तेज बहाव का पानी मंदिर प्रांगण, येण्णे होंडा (तेल तालाब), क्यू लाइन, मल्लिकार्जुन मंदिर तक भर गया, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए। सिद्धनकोल्ल, संगप्पनकोल्ल और दबदभे नाले उफान पर हैं।

गदग जिले के लक्ष्मेश्वर में बड़े पैमाने पर फसल नुकसान हुई है, जबकि कोप्पल जिले के कुकनूर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *