Ramappa Badiger elected mayor, Bijwad elected deputy mayorहुब्बल्ली में शनिवार को हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम के 23वें कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में नए महापौर रामप्पा बडिगेर महापौर और उपमहापौर दुर्गम्मा बिजवाड़ को गुलदस्ता देकर बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, विधायक अरविंद बेल्लद, महेश टेंगिनकाई, विधान परिषद सदस्य एसवी संकनूर, प्रदीप शेट्टर और अन्य।

हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम के 23वें कार्यकाल के लिए वार्ड संख्या 30 के भाजपा के रामप्पा बडिगेर को नए महापौर और वार्ड संख्या 69 की दुर्गम्मा बिजवाड़ को उप महापौर के तौर पर चुना गया है।
शनिवार को हुए महापौर चुनाव में भाजपा से रामप्पा बडिगेर, कांग्रेस से इमरान एलीगार, एमआईएएम से हुसैनबी ने चुनाव लड़ा था। रामप्पा बडिगेर को 47 जबकि प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान एलिगार को 36 वोट मिले।
उपमहापौर पद के लिए भाजपा की दुर्गम्मा बिजवाड़ और कांग्रेस की मंगलम्मा हिरेमनी ने चुनाव लड़ा था। दुर्गम्मा बिजवाड़ा को 47 वोट जबकि प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की उम्मीदवार मंगलम्मा हिरेमनी को 36 वोट मिले।
महापौर पद के लिए चुनाव लडऩे वाली एआईएमआईएम की हुसैनबी नालतवाड को 3 वोट मिले।
कुल 82 सदस्य बल के महानगर निगम में चुनाव के दौरान चार सदस्य अनुपस्थित रहे, जबकि तीन सदस्य तटस्थ रहे। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, विधायक अरविंद बेल्लद, प्रसाद अब्बय्या, महेश टेंगिनकाई, विधान परिषद सदस्य एसवी संकनूर और प्रदीप शेट्टर ने मतदान में भाग लिया था।
बेलगावी क्षेत्रीय आयुक्त एसबी शेट्टेन्नवर के चुनाव अधिकारी के तौर पर काम किया। अतिरिक्त क्षेत्रीय आयुक्त एसएस बिरादार, नगर निगम आयुक्त डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी उपस्थित थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
नतीजे घोषित होते ही महानगर निगम परिसर में एकत्र हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *