स्थानीय लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया दृश्य, सोशल मीडिया पर वायरल
दांडेेली (उत्तर कन्नड़). जिले के घने जंगलों से एक रोमांचक खबर सामने आई है। दांडेेली के गणेश मंदिर पुल के पास बुधवार तडक़े स्थानीय लोगों ने एक दुर्लभ लकड़बग्घा को घूमते हुए देखा और उसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दांडेेली क्षेत्र में अब तक लकड़बग्घा की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। ऐसे में इस जीव का यहां दिखाई देना जैव विविधता के लिहाज से एक महत्वपूर्ण घटना मानी जा रही है। कुछ दिन पहले कुलगी वन्यजीव अभयारण्य में भी लकड़बग्घा देखे जाने की सूचना मिली थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि लकड़बग्घा जंगल की सफाई में सहायक होता है क्योंकि यह सड़े-गले जीवों को खाकर पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखता है। यह प्राणी आमतौर पर मनुष्यों के लिए खतरनाक नहीं होता, फिर भी लोगों को सतर्क रहने और वन्यजीवों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
हाल के वर्षों में दांडेेली क्षेत्र में बाघ, तेंदुए और अन्य वन्यजीवों की उपस्थिति बढ़ी है। अब लकड़बग्घा की मौजूदगी ने इस क्षेत्र को वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक बना दिया है। वन विभाग इस घटना की निगरानी कर रहा है और लकड़बग्घा की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
