मृतकों के नाम पर भी बंटे राशन कार्ड!राशन कार्ड।

12.68 लाख परिवारों की पहचान

हुब्बल्ली. कर्नाटक में राशन कार्ड वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। खाद्य विभाग की हालिया सर्वेक्षण रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 12.68 लाख परिवार अपात्र होते हुए भी एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय कार्ड प्राप्त कर चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि 1,446 मृत व्यक्तियों के नाम पर भी राशन कार्ड जारी किए गए हैं और उनके नाम से हर माह 1,452 लोग अनाज उठा रहे हैं।

सर्वे के अनुसार

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत, सरकारी कर्मचारी और आयकर दाता परिवारों ने भी राशन कार्ड लिया है। 25 लाख रुपए से अधिक सालाना कारोबार करने वाले 2,684 परिवार और 1.20 लाख रुपए से अधिक आय वाले 5,13,613 परिवार भी कार्डधारक हैं।

पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत 7.5 एकड़ से अधिक जमीन वाले 33,456 परिवारों के पास भी बीपीएल कार्ड पाए गए।
अन्य राज्यों (तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि) के 57,864 परिवार भी कर्नाटक में राशन सुविधा ले रहे हैं।
अब तक 6.16 लाख परिवारों ने केवाईसी नहीं करवाई है, जबकि 19,893 परिवार पिछले 6 महीने से राशन ही नहीं ले रहे हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के.एच. मुनियप्पा ने कहा कि पिछले वर्ष भी 3.62 लाख अपात्र कार्ड रद्द किए गए थे। इस बार भी आयकर दाताओं और सरकारी कर्मचारियों के कार्ड रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी, जबकि शेष को बीपीएल श्रेणी में परिवर्तित किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *