ग्रामीणों को मिली राहत
यलबुर्गा. तालुक के गेदनगेरी-मलकसमुद्र गांव के बीच स्थित छोटे पुल की मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। सतत बारिश के कारण सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे ग्रामीणों और किसानों का आवागमन प्रभावित हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निगम की ओर से छह महीने पहले निर्मित इस पुल का एक बार की बारिश में नुकसान हो गया था। ग्रामीणों में भारी आक्रोश के बाद मरम्मत कार्य पिछले तीन-चार दिनों से जारी था। एक सप्ताह में कार्य पूरा होकर मार्ग पुन: सुचारू रूप से खुल जाएगा।
