बारिश से अचानक गिरा मकान
कोप्पल. जिले में शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह भारी बारिश हुई है, जिससे गंगावती तालुक के ढाणापुर गांव में मिट्टी का घर अचानक ढह गया। इसके नीचे फंसे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने बचाया है।
ढाणापुर गांव में ढहे मिट्टी के घर में बड़ी बहन और भाई मात्र रहते थे।
यह घटना सुबह को घटी है। इसके चलते बड़ी बहन घर से बाहर जाकर काम कर रही थी। जब 45 वर्षीय प्रकाश अपना चार्ज किया हुआ मोबाइल फोन लाने के लिए घर के अंदर गए, तो घर ढह गया और उनके ऊपर गिर गया, जिससे उनके शरीर का तीन-चौथाई हिस्सा मिट्टी में दब गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पड़ोसियों ने तुरंत आकर उसे बचाया और गंगावती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रकाश की पीठ और पैर में गंभीर चोट लगी है।
गंगावती में 5.74 सेमी, तालुक के प्रगति नगर में 4.92 सेमी, कारटगी में 8.56 सेमी, किल्लारहट्टी में 2.54 सेमी और तावरगेरा में 3.5 सेमी. बारिश हुई है। दो दिन पहले बारिश के कारण गंगावती और कनकगिरी इलाके में धान की फसल खराब हुई थी।
