एक व्यक्ति घायल
हुब्बल्ली. शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नूलवी क्रॉस के निकट रविवार को हावेरी से हुब्बल्ली आ रहे एक कार चालक के नियंत्रण खोने से कार डिवाइडर से टकराई, जिससे चार महिलाओं की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ है।
मृतकों की पहचान हुब्बल्ली की सुजाता हिरेमठ (60), शकुंतला हिरेमठ (72), गायत्री हिरेमठ (67) और संपत कुमारी हिरेमठ (68) के तौर पर की गई है।
गंभीर रूप से घायल वीरेश हिरेमठ (65) को केएससी-आरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हुब्बल्ली ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।