हुब्बल्ली. विजयपुर सीईएन क्राइम पुलिस ने सोमवार रात हैदराबाद से हुब्बल्ली जा रही एक कार में 2,93,50,000 रुपए नकद जब्त किए है।
पैसे ले जाए जाने की पक्की सूचना मिलने के बाद सीईएन पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार नंदेश्वर और उनके दस्ते ने विजयपुर शहर के सिंदगी बाईपास पर कार को रोककर जांच की और नकदी का पता लगाया।
विजयपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनावणे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सांगली के बालाजी निक्कम और सचिन मोहिते महाराष्ट्र पंजीकरण वाली कार में पैसे ले जा रहे थे। उचित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर पैसे जब्त कर लिए गए हैं और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।