बल्लारी के साहिल जैन को किया गिरफ्तारसाहिल जैन

रन्या राव सोना तस्करी मामला

बल्लारी. पहले से ही 2019 में सोने की तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार शहर के युवक साहिल साकरिया जैन को बुधवार डीआरआई ने रन्या राव सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है और आगे की पूछताछ के लिए उसे चार दिनों के लिए डीआरआई हिरासत में भेज दिया गया है।

उनके पिता महेंद्र जैन बल्लारी के ब्राह्मण स्ट्रीट पर एक कपड़ों की दुकान के मालिक हैं। डीआरआई के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी नागेश्वर राव खादरी ने उन्हें पत्र लिखकर बताया कि उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साहिल का परिवार भी बल्लारी में सोने का व्यापार करता था, परन्तु अब वे नहीं करते।

साहिल अविवाहित है और अपने मामा के साथ सोने के कारोबार में काम करने के लिए मुंबई गया था। उसके मामा की देश भर के कई शहरों में सौने की दुकानें हैं।

मुंबई में रहते हुए, साहिल जैन को 2019 में मुंबई हवाई अड्डे पर उसी डीआईआर की ओर से बांग्लादेश से मुंबई में तस्करी करके लाए जा रहे सोने को खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

अब हर्षवर्धिनी रन्या राव सोना तस्करी मामले में, साहिल जैन को बुधवार को डीआरआई ने उनसे सोना खरीदकर उसे बाजार में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह इस मामले में गिरफ्तार किया गया तीसरा व्यक्ति है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *