साईं महोत्सव 2025 धूमधाम से संपन्नसाईं महोत्सव 2025 धूमधाम से संपन्न

हुब्बल्ली. कलघटगी तालुक के काडनकोप्पा गांव स्तिथ विश्वचेतना शैक्षणिक संस्थान धारवाड़ की ओर से संचालित साईं इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम आवासीय हाईं स्कूल में धूमधाम के साथ श्री साईं महोत्सव 2025 मनाया गया।

कार्यक्रम का सान्निध्य कर आत्मानंद आश्रम श्रृंगेरी के कृष्णानंद स्वामी ने कहा कि शहर से दूर एक छोटे से गांव में स्कूल का संचालन कर ग्रामीण बच्चो के भाग्य सवारने का जो कार्य यह संस्था कर रही है यह बहुत ही अतुलनीय है।
इस अवसर पर छात्रों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा।

विश्व चेतना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष आईए पिंजार की अध्यक्ष्ता में आयोजित कार्यक्रम में जानेमाने कन्नड़ फिल्म अभिनेता लवली प्रेम, फिल्म अभिनेत्री अमूल्या, अमृता प्रेम, संस्कार स्कूल हुब्बल्ली के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र सिंघी, जैन युवा संगठन हुब्बल्ली के अध्यक्ष इन्दरकुमार जैन, विश्व हिन्दू परिषद् हुब्बल्ली महानगर सेवा प्रमुख सुभाषचंद्रा डंक, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी उमादेवी, श्री सिध्दार्थ शिक्षण संसथान की अध्यक्ष दिव्या पवार, प्रशांत पवार सहित अन्य उपस्तिथ थे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मंजुनाथ और शिक्षिका कलावती ने किया। संचालन समिति के प्रशांत पवार ने सभी का आभार जताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *