हुब्बल्ली. केजेईटी के आर्यन्स पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित पूजा मंदिर उद्घाटन एवं सरस्वती मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह में आयोजित किया गया था।
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की महापौर ज्योति पाटिल ने नवनिर्मित पूजा मंदिर का उद्घाटन कर सरस्वती मूर्ति प्रतिष्ठा संपन्न की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पावन समारोह का हिस्सा बनकर वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानती हैं।
समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश बाफना, सचिव संदीप मेहता, बोर्ड सदस्य गौतम बाफना, अभय पालरेचा, निर्मल मेहता, विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सिरीषा एलिजाबेथ, शैक्षणिक सलाहकार वरदा ब्याहट्टी, सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
