शिवमोग्गा. जिले के होसनगर तालुक के रिप्पनपेटे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कानुगोडु गांव के पास शनिवार की सुबह एक निजी स्कूल बस पलटने की घटना हुई।
गरतिकेरे की एक निजी स्कूल की नर्सरी कक्षा के 12 बच्चे बस में सफर कर रहे थे। हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बस तम्मडिकोप्प-मुगुड्ति मार्ग से गुजर रही थी, तभी चालक का नियंत्रण छूटने से बस सडक़ किनारे पलट गई।
इस हादसे में एक छात्र को हल्की चोट आई है, जबकि बाकी सभी बच्चे सकुशल बच गए।
