हुब्बल्ली. शहर के ओल्ड कोर्ट सर्कल के पास स्थित श्री शिरडी साईं मंदिर के श्री शिरडी साईं सद्भक्त मंडली के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
रविवार को हुई वार्षिक आम बैठक के बाद नए प्रशासनिक बोर्ड के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
महादेव मश्याल अध्यक्ष, प्रियांका कठारे और मोहन गिरड्डी उपाध्यक्ष, ब्रज मोहन भुतडा सचिव, प्रकाश चलगेरी संयुक्त सचिव और नरसिंह रतन कोषाध्यक्ष चुने गए।
पार्वती कामतगी, पवित्रा कडपट्टी, सुमन बोंगाले, उमेश नायक, शरणप्पा देवनूर, गोविंद कोटकर, प्रदीप कुमार कल्लिमठ, बसवराज अंबली, अशोक गायकवाड़ निर्विरोध निदेशक चुने गए।