उत्तर कर्नाटक में सबसे अधिक 259 किसानों ने की आत्महत्या
कित्तूर कर्नाटक में 179 किसानों ने की आत्महत्या
हुब्बल्ली. राज्य में भीषण सूखे के कारण इस साल अप्रेल से नवंबर तक फसल क्षति, कर्ज की समस्या आदि के कारण 456 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। राज्य में किसान आत्महत्या के मामलों में उत्तर कर्नाटक में 259 किसानों ने आत्महत्या की है। कित्तूर कर्नाटक में 179 किसानों ने आत्महत्या की है।
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुल मामलों में से 406 मामलों की समीक्षा की गई है। इनमें से 50 मामलों को कृषि विभाग के अधिकारियों ने उचित दस्तावेजों के अभाव में खारिज किया है। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद 354 पात्र मामलों में से 321 किसानों के परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपए का मुआवजा वितरित किया गया है। 33 किसानों के परिवारों को मुआवजा देना है। 52 लंबित मामलों में से 25 मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है। बाकी 27 मामलों में परिजनों को जरूरी दस्तावेज जमा करना है।

196 तालुक भयंकर सूखे से प्रभावित
राज्य के 236 तालुकों में से 223 तालुकों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है। इनमें से 196 तालुक भयंकर सूखे से प्रभावित हैं। फसल क्षति से राज्य में 35,162 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एनडीआरएफ दिशानिर्देशों के अनुसार केंद्र सरकार से 18,171 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा गया है।

आगामी दिनों में होगी पानी की समस्या
बागलकोट जिले में मलप्रभा, घटप्रभा और कृष्णा नदियां बहती हैं परन्तु तीन नदियों में पानी का प्रवाह रुक गया है, जिससे आगामी दिनों में मवेशियों और पीने के पानी की आपूर्ति की परियोजनाओं को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

केंद्रीय टीम को सौंपा ज्ञापन
बागलकोट जिले के सभी तालुकों को सूखा प्रभावित तालुक घोषित किया गया है। 1,997 करोड़ रुपए की फसल का नुकसान हुआ है। मुआवजे के लिए जिले का दौरा करने वाली केंद्रीय टीम को ज्ञापन सौंपा गया है।
-लक्ष्मण कल्लेन्नवर, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग, बागलकोट

जिलावार किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा (अप्रेल से नवंबर)
(दस से किसान आत्महत्या मामले रिपोर्ट हुए जिले)
जिला — संख्या
हावेरी — 62
बेलगावी — 56
चिक्कमगलूरु — 49
शिवमोग्गा — 32
मैसूरु — 30
धारवाड़ — 29
विजयपुर — 25
विजयनगर — 18
हासन — 15
यादगिरी — 16
कलबुर्गी — 16
मंड्या — 14
बीदर — 12
तुमकूरु — 12
बागलकोट — 11

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *