बल्लारी. पुलिस ने गुरुवार सुबह पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भागने की कोशिश करने पर पैर में गोली मार दी।
दुष्कर्म के आरोपी की पहचान मंजुनाथ (26) के तौर पर की गई है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी के दाहिने पैर में चोट आई है और उसे फिलहाल विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है घटना?
पिछले सोमवार को तोरणगल्लू क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बच्ची को एक सुनसान मकान में छोडक़र गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीन टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में जाल बिछाया था। आरोपी मंजुनाथ मूल रूप से कमलापुर का निवासी है और उसे कोप्पल के हुलगी में गिरफ्तार किया था।
गुरुवार की सुबह जब आरोपी को मौके की तसदीक कराने के लिए ले गए तो उसने भागने की कोशिश की। उसने हेड कांस्टेबल रघुपति पर हमला किया और भागने की कोशिश की। पीएसआई डाकेश ने पुलिस पर हमला करने वाले मंजुनाथ पर गोली चलाई।
सोमवार को अस्पताल में बच्चे की सर्जरी की गई। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।