भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येडियूरप्पा।

योडियूरप्पा ने की आचोलना
बेलगावी. भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि सिद्धरामय्या को भ्रम है कि अगर वे प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बात करेंगे तो वे भी एक बड़े नेता बन जाएंगे। मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें सोचना चाहिए कि यह कहां तक सही है।
सिद्धरामय्या की प्रधानमंत्री मोदी सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले वाली आलोचना पर बुधवार को बेलगावी में पत्रकारों को प्रतिक्रिया देते हुए योडियूरप्पा ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके इस बयान पर हंसें या रोएं। अगर यह सोच हो कि मोदी के बारे में ओच्छी बात करने से हम बड़े हो जाएंगे, तो यह कतई संभव नहीं है। इस तरह की बातें कम करके, मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पद का सम्मान लाने का कार्य करना चाहिए।
सिध्दरामय्या पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य को कितनी आर्थिक मदद देनी चाहिए, इस बारे में निर्मला सीतारमण ने साफ कहा है। इसके बाद भी वे मोदी की आलोचना कर रहे हैं।
मोदी के नाम पर वोट मांगने वालों को थप्पड़ मारने वाले मंत्री शिवराज तंगडगी के बयान पर येडियूरप्पा ने कहा कि शिवराज तंगडगी को यह शोभा नहीं देता है। इससे कांग्रेस की भी प्रतिष्ठा नहीं बढ़ेगी। यह ओछेपन की पराकाष्ठा है। ओछी बयानबाजी करने वालों पर उस पार्टी को ही कार्रवाई करनी चाहिए।
मंड्या में एच.डी. कुमारस्वामी के चुनाव लडऩे के बारे में येडियूरप्पा ने कहा कि यह लगभग तय है कि कुमारस्वामी खुद मंड्या में चुनाव लड़ेंगे। सुमलता के पास दूसरा मौका है। यदि वे शांत रहेंगी तो भविष्य में उनको उचित पद मिलेगा। दिल्ली के नेता उन्हें बुलाकर बात करेगी।
उन्होंने कहा कि आज (गुरुवार) बेलगावी में बैठक में सभी अहम नेता शामिल हुए थे। सभी ने सर्वसम्मति से जगदीश शेट्टर को भारी मतों से जिताने का वादा किया है। हमें भी विश्वास है कि चिक्कोडी और बेलगावी में जीत निश्चित है। इस बार हमारा लक्ष्य 28 सीटें जीतने का है।

हम सब एक साथ, एक होकर चुनाव करेंगे
बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि हमारे बीच कोई उलझन नहीं है। हमें ऐसी कल्पना भी नहीं करनी चाहिए। हम जहां भी जाते हैं, हमें मोदी का नाम सुनाई देता है। हम चिक्कोडी और बेलगावी समेत 28 निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे। अभी मैं जिले के प्रमुख नेताओं से बात कर रहा हूं। हमने पहले ही पूरे राज्य में प्रचार शुरू कर दिया है और जिले के नेता चाहते हैं कि मोदी एक बार बेलगावी आएं। उस संबंध में ईमानदार प्रयास करते हुए मोदी को बेलगावी में आमंत्रित किया जाएगा। हम दो दिन का समय देंगे और हम अपने नेताओं के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *