नितिन गडकरी, प्रल्हाद जोशी होंगे शामिल
सांसद राघवेंद्र ने दी जानकारी
शिवमोग्गा. सांसद बी.वाई. राघवेंद्र ने कहा कि कलसवल्ली-अंबरगोडलू (सिगंदूर) ब्रिज का उद्घाटन 14 जुलाई को होगा। इस अवसर पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रल्हाद जोशी भाग लेंगे।
शहर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद राघवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार से पुल का नाम सिगंदूर चौडेश्वरी के नाम पर रखने की सिफारिश करने का आग्रह किया। लिंगनमक्की जलाशय के निर्माण के बाद कनेक्टिविटी की समस्या थी। यह आंदोलनकारियों की तपस्या का परिणाम है। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा समेत कई नेताओं के प्रयासों से यह पुल बना है।
उन्होंने कहा कि 470 करोड़ रुपए की लागत से बना यह देश का दूसरा सबसे लंबा केबल-स्टेड ब्रिज है। यह पुल करीब 2.14 किलोमीटर लंबा और 16 मीटर चौड़ा है। पुल का काम दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था। कोविड और बैकवाटर के उच्च स्तर के कारण पहले दो वर्षों तक धीमी गति से चलने वाले काम ने बाद में गति पकड़ी थी।
राघवेंद्र ने कहा कि सिगंदूर ब्रिज के निर्माण से जहां शरावती बैकवाटर के लोगों को मदद मिली है, वहीं दूसरी ओर शिवमोग्गा पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिला है।