धर्मस्थल प्रकरण
मेंगलूरु. परिवहन एवं आबकारी मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि धर्मस्थल में खोपड़ी और शव प्रकरण की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। एसआईटी की ओर से 90 प्रतिशत जांच कार्य समाप्त हो चुका है और मामला अब निर्णायक चरण में है।
इस बीच, प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु धर्मस्थल पहुंच रहे हैं। बेंगलूरु, हासन, मैसूरु सहित विभिन्न जिलों से सैकड़ों वाहन श्रद्धालुओं से भरे आ रहे हैं। विशेषकर महिला भक्तों की भीड़ देखते हुए धर्माधिकारी डॉ. वीरेंद्र हेग्गड़े ने भावुक अपील करते हुए कह कि भक्तों के समर्थन के लिए आभारी हैं, परंतु महिलाओं को आंदोलन की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सबकुछ भगवान मण्जुनाथ और अण्णप्पा पर छोड़ा है। सभी शांति और धैर्य बनाए रखें।
सुत्तूर मठ के शिवरात्रि देशिकेंद्र स्वामी ने खुले पत्र के माध्यम से वीरेंद्र हेग्गड़े के कार्यों की सराहना करते हुए अफसोस जताया कि कुछ लोग धर्मस्थल को विवाद का केंद्र बनाने की साजिश कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीवाई. विजयेंद्र ने कहा कि राज्य भाजपा ने धर्म की रक्षा, संघर्ष जारी नारे के साथ 1 सितम्बर को धर्मस्थल चलो कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। बड़ी संख्या में लोग जुटकर इस मामले को एनआईए को सौंपने की मांग करेंगे।
इधर, झूठे आरोप लगाने के आरोप में गिरफ्तार चेनय्या को एसआईटी पुलिस ने 30 अगस्त सुबह मौके पर ले जाकर जांच की। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
राजनीतिक नेताओं का भी धर्मस्थल आगमन जारी है। भाजपा विधायक एसआर विश्वनाथ, 300 वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे। इसके बाद विजयेंद्र व सीटी रवि का जत्था पहुंचा। जेडीएस नेता सी.एस. पुट्टराजु व सारा महेश भी धर्मस्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
