मंत्री डी. सुधाकर ने कहा
सिरसी/कारवार (उत्तर कन्नड़). योजना एवं सांख्यिकी मंत्री तथा चित्रदुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री डी. सुधाकर ने कहा कि धर्मस्थल के खिलाफ रचे गए षड्यंत्र की सच्चाई एसआईटी जांच से उजागर हो चुकी है और राज्य की कांग्रेस सरकार इस प्रकरण का पटाक्षेप करेगी।
स्वादी दिगंबर जैन मठ (सोंदा) के दौरे पर पहुंचे मंत्री सुधाकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। उनके पास न कोई एजेंडा है न ही जनसेवा की भावना, केवल सत्ता प्राप्त करना ही उनका लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में धर्मस्थल पर 14 वर्षों तक षड्यंत्र होता रहा परन्तु वे मौन रहे, जबकि कांग्रेस सरकार ने ही एसआईटी बनाकर सच्चाई उजागर की है।
सुधाकर ने कहा कि यल्लापुर विधायक शिवराम हेब्बार अनुभवी नेता हैं और समय आने पर उचित निर्णय लेकर क्षेत्र के हित में कार्य करेंगे। कांग्रेस में मुख्यमंत्री या प्रदेशाध्यक्ष बदलने की बात आलाकमान तय करेगा, इस पर कोई भ्रम नहीं है।
मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने राज्य पर 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बोझ डालकर सत्ता छोड़ी थी, जिसे चुकाने का कार्य कांग्रेस सरकार कर रही है।
इस अवसर पर विधायक शिवराम हेब्बार, भीमन्ना नायक, एस.के. भागवत सहित कई नेता उपस्थित थे।
