बागलकोट. जिला प्रभारी मंत्री आर बी तिम्मापुर ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 34.94 लाख मानव दिवस सृजित करने के लिए 153 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 3,322 स्वयं सहायता समूहों को 36.21 करोड़ रुपए की सामुदायिक पूंजी निधि जारी की गई है। जिले के 800 ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुआवजा राशि बढ़ाने का निर्णय
तिम्मापुर ने कहा कि अपर कृष्णा परियोजना के तहत डूब में आने वाली भूमि के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने का निर्णय 15 दिन के भीतर कैबिनेट द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार एक ही किस्त में भूमि का मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि फरवरी और मार्च में रन्न वैभव और चालुक्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह गर्व की बात है कि जिले के वेंकप्पा सुगातेकर को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।