मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने पीडीओ को दिए निर्देश
मंत्री ने जल समस्या की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
कलबुर्गी. चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास, आजीविका मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने तालुकों के पीडीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी शुरू होने से कलबुर्गी जिले के सेडम् तालुक के गांवों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। जलापूर्ति में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
कलबुर्गी जिले के सेडम् में मंगलवार को तालुक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने कहा कि पंचायत स्तर पर पीडीओ को दौरा करके बोरवेल और जल स्रोतों का निरीक्षण कर कार्रवाई करनी चाहिए और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपनी चाहिए। जिन गांवों में पानी की गंभीर समस्या है, वहां स्थायी बोरवेल खोदने चाहिए तथा अन्य बोरवेलों की मरम्मत करना चाहिए, ताकि लोगों को उनकी सुविधा के अनुसार जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने चेतावनी दी कि ज्यादा गर्मी के कारण घर बैठे मोबाइल पर संदेश देने वाले पीडीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुदान के उपयोग में पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देनी चाहिए।
बैठक में तहसीलदार श्रेयांक पाटिल और तालुक स्तर के अधिकारी और ग्राम पंचायत पीडीओ उपस्थित थे।