पुलिस आयुक्त शशि कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण
हृदय रोग से मृत्यु के मामलों को देखते हुए उठाया कदम
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार ने कहा कि हुब्बल्ली-धारवाड़ शहर में कार्यरत 65 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वजन घटाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें से कुछ ने 4 से 11 किलो वजन घटाया है।
हुब्बल्ली शहर के गोकुल रोड स्थित नए सीएआर ग्राउंड में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार ने कहा कि मोटे लोगों की पहचान बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) टेस्ट के जरिए की जाती है और उनके लिए 9 जून से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। 28 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान व्यायाम, कड़ी मेहनत और खान-पान के जरिए इनमें से अधिकांश ने अपना वजन घटाया है। शिविर एक और सप्ताह तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि भर्ती के दौरान ऊंचाई, वजन, छाती की परिधि, दौड़, शॉटपुट और ऊंची कूद के टेस्ट लिए जाते हैं। नियुक्ति के बाद वे शारीरिक फिटनेस बनाए रखने में विफल हो जाते हैं। पुलिस अधिकारी फिल्मों में जैसे दिखाए जाते हैं वैसे मोटे नहीं होते। कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शारीरिक फिटनेस बनाए रखने में असमर्थ होते हैं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि केवल 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है और वे स्वयं ही खर्च उठा रहे हैं। जो लोग मोटे हैं, उनकी फिर से पहचान की जाएगी और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। कर्मियों के परिवारों के लिए भी इसी तरह के प्रशिक्षण पर विचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर डीसीपी महानिंगा नंदगावी तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।