रिम्स अस्पताल में पहली बार सफलतापूर्वक की गई विशेष सर्जरी

रायचूर. रायचूर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) अस्पताल में शुक्रवार को पहली बार फैलोपियन ट्यूब में पानी से भरी थैली की विशेष सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी के दौरान जिलाधिकारी नितीश के. ने सुबह अस्पताल का दौरा कर डॉक्टरों की ओर से पहली बार की जा रही सर्जरी का स्वयं अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने महिला एवं पुरुष विभागाध्यक्ष डॉ. राधा संघवी के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम को बधाई दी, जो सफलतापूर्वक सर्जरी करने के बाद पहुंची थीं। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को इस तरह की और भी उच्च-स्तरीय सर्जरी करने की सलाह दी।

कल्याण कर्नाटक क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अनुदान से उच्च-स्तरीय लेप्रोस्कोपी उपकरणों का उपयोग करके यह सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। जिलाधिकारी ने लोगों से विशेष चिकित्सा सुविधाओं वाले रिम्स अस्पताल में आकर चिकित्सा सेवाएं लेने की अपील की।

रिम्स के निदेशक डॉ. बीएच रमेश ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अस्पताल के पुरुष और महिला दोनों विभागों में यह विशेष सर्जरी नि:शुल्क की गई। निजी अस्पताल में यही सर्जरी कम से कम एक से डेढ़ लाख रुपए में होती है। रिम्स अस्पताल के विभिन्न विभागों में सर्जरी की जा रही है। जनता को इसका लाभ उठाना चाहिए।

डॉ. रमेश ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में, रिम्स अस्पताल की क्षमता को सुदृढ़ किया जा रहा है। आगामी दिनों में और भी नए उपकरण जोड़े जाएंगे।

इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. विजयशंकर नवसुंडी और अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *