हृदयाघात के प्रति सचेत करें, जागरूकता फैलाएंबीदर में आयोजित दिशा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सागर खंड्रे।

सांसद सागर खंड्रे ने दिए निर्देश

बीदर. तनावपूर्ण जीवन, बदलते खान-पान और जीवनशैली के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में हृदयाघात के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, सांसद सागर ईश्वर खंड्रे ने स्वास्थ्य अधिकारियों को हृदयाघात से बचाव के लिए आम लोगों के बीच सीने में दर्द और स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

बीदर में आयोजित दिशा समिति की अध्यक्षता करते हुए सांसद सागर खंड्रे ने कहा कि युवाओं और आम लोगों में हृदयाघात के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को हृदयाघात के लक्षण के आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों और बेहतर जीवनशैली के बारे में जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। डॉक्टर और कर्मचारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल कर उनका इलाज करना चाहिए। जनता के लिए स्वास्थ्य समस्याओं को दर्ज करने के लिए एक ऑनलाइन योजना विकसित करनी चाहिए। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को एम्बुलेंस चालकों की कमी को एक और सप्ताह में दूर करने के निर्देश दिए।

सांसद ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सडक़ किनारे स्टॉलों, होटलों और ढाबों में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण कर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपनी चाहिए। संबंधित अधिकारी ग्रामीण और तालुक क्षेत्रों में नकली सौंदर्य प्रसाधनों, साबुनों और अच्छे ब्रांड के खाद्य पदार्थों की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

औषधि नियंत्रक और पुलिस विभाग को दवा की दुकानों में नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर, सांसद ने विभिन्न विभागों के केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पिछले वर्ष की बीमा क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किसानों को सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने को संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देश दिया।

विधायक डॉ. शैलेंद्र के. बेलदाले ने एम्बुलेंस चालकों की कमी को तुरंत दूर करने की अपील की।

सांसद सागर खंड्रे ने दिशा समिति की बैठक से पहले बीदर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, जिले के 83 ग्राम पुस्तकालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी और पुस्तक किट वितरित किए।

बैठक में दिशा समिति सदस्य शिवय्या स्वामी, जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा, जिला पंचायत सीईओ डॉ. गिरीश बडोले, एसपी प्रदीप गुंटी और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *